ग्वालियर दिनांक 06 जनवरी 2022 – नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं जनजागरुकता अभियान के दौरान स्वच्छता के साथ आमजनों को स्वच्छता में सहयोग की अपील भी की जा रही है। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज मंगलवार को विभिन्न वार्डों में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें अब कचरा न फैलाने की चेतावनी दी गई।
निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान में सभी वार्डों में विशेष निरीक्षण दल द्वारा निरंतर साफ सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत वार्ड 20 में पिंटू पार्क क्षेत्र में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा गंदगी फैलाने पर भैंस डेयरी संचालक पर गोबर नियत वाहन में न डालने पर 6000 रुपए का जुर्माना किया गया।कार्यवाही स्वच्छता निरीक्षक एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही वार्ड 08 में वार्ड मॉनीटर एवं ए एच ओ श्री पवन कुमार द्वारा गंदगी फैलाने पर सरमन कुशवाहा एवं विजय कुमार पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। वहीं वार्ड 34 में क्षेत्राधिकारी एवं वार्ड मॉनिटर श्री वेद प्रकाश निरंजन द्वारा श्री हितेश कुमार सिंघल शिंदे का बाड़ा द्वारा भवन सामग्री का मलबा की गंदगी फैलाने पर 5000 रुपए का जुर्माना वसूल किया। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी श्री कृष्ण शर्मा के निर्देशन में ए एच ओ श्री शरण कुमार एवं डब्ल्यूएचओ श्री मुकेश चौधरी द्वारा वार्ड 11 स्थित हजीरा क्षेत्र में सूरज मिष्ठान भंडार एवं बाबूलाल के यहां 5-5 सौ रुपए का जुर्माना गंदगी फैलाने पर लगाया