गोंडा।अग्रणी जिला प्रबंधक (इंडियन बैंक) अभिषेक रघुवंशी ने बताया है कि एक ही मूल्य वर्ग में विभिन्न डिजाइनों के सिक्के साथ-साथ चलन में बने रहेगें। उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि सिक्कों का जीवनकाल काफी लम्बा होता है, इसलिए उन्हें चलन से बाहर कतई नहीं माना जा सकता है। उन्होंने जनसामान्य, दुकानदारों तथा बैंक कर्मियों से अपील की है कि सिक्कों को बेझिझक स्वीकार करें।
उन्होंने यह भी कहा है कि सिक्कों के बारे में भ्रामक जानकारी या अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध एक्शन भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चलन में जारी सिक्कों की जानकारी के लिए www.rbi.org.in/coins विजिट कर सकते हैं।





Users Today : 138
Users Yesterday : 109