शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर मनोज तोमर के निर्देशन में लगातार स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील का अभियान चला जा रहा है इसी तारतम्य दिनांक 6/1/ 22 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम छिरवाहा पिछोर से राम निवास जाटव व हरगोविंद जाटव को गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार किया जिन्हें न्यायालय द्वारा मारपीट के प्रकरण में 1- 1 वर्ष के सादा कारावास की सजा दी गई थी दोनों आरोपियों ने अपने पिता रामदयाल के साथ दिनांक 6/4/15 को अपने गांव की कस्तूरी जाटव उसके पुत्र बारेलाल की मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई थी । झगड़े में कस्तूरी का बाएं हाथ का अंगूठा भी टूट गया था । रामनिवास जाटव को छेड़खानी के अन्य प्रकरण में भी न्यायालय द्वारा जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तार किया गया । वारंटी सजा मिलने के बाद पुणे भाग गए थे जैसे ही गांव वापस आए पुलिस ने दबोच लिया ।
पुलिस थाना पिछोर टीम में उपनिरीक्षक हुकुम सिंह मीणा, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान , प्रधान आरक्षक अरविंद यादव, हिमांशु चतुर्वेदी आरक्षक रूपेंद्र यादव शामिल रहे।