ग्वालियर से भिंड जा रही बस में नेशनल हाइवे 719 पर बूटी गुईया और गिल ढाबा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कंटेनर के चालक की माैके पर ही माैत हाे गई है, जबकि कंडक्टर घायल है। इसके अलावा बस में सवार आधा दर्जन लाेगाें काे भी चाेटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई है और कंटेनर में फंसे ड्राइवर के शव काे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बस क्रमांक एमपी 30 पी 2171 शुक्रवार काे सुबह ग्वालियर से भिंड के लिए रवाना हुई थी। सुबह काेहरा ज्यादा था, इसलिए बस का चालक वाहन काे काफी संभालकर चला रहा था। बस जब नेशनल हाइवे 719 पर बूटी गुईया और गिल ढाबा के बीच थी कि तभी तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक एमएच 20 डीइ 6568 का चालक वाहन का संतुलन खाे बैठा और कंटेनर सीधे बस से टकरा गया। इस हादसे में कंटेनर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना में कंटेनर चालक की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि कंडक्टर काे भी चाेट आई है। खबर मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। ड्राइवर का शव स्टेयरिंग एवं सीट के बीच में बुरी तरह से फंस गया है, जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे है।





Users Today : 12
Users Yesterday : 17