ग्वालियर 07 जनवरी 2022। परिवहन विभाग द्वारा व्यवसायिक वाहन चालकों को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस कड़ी में 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जायेगा। इस नेत्र परीक्षण शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वाहन चालकों की आंखों की जांच की जायेगी। व्यवसायिक वाहन चालकों से इस सुअवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है।