- भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में ग्वालियर जिला कलेक्टर को मिला प्रशस्ति पत्र ।
ग्वालियर 08 जनवरी 2022/ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह में ग्वालियर जिले को लक्ष्य से अधिक अंशदान प्राप्त करने पर राज्यपाल महोदय द्वारा कलेक्टर ग्वालियर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। कोविड-19 के कारण सशस्त्र झण्डा दिवस 2019 का सम्मान समारोह 6 जनवरी को भोपाल में राज भवन में आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने प्रशस्ति प्रदान किया।
ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह कोविड-19 के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। उनके स्थान पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (सेवानिवृत्त) कर्नल नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
ग्वालियर जिले में तीनों सेनाओं के शहीदों की विधवाओं एवं दिव्यांग सैनिकों के सहायतार्थ प्रति वर्ष सभी विभागों एवं जन मानस द्वारा सहयोग राशि एकत्र कर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड को भेजी जाती है। ग्वालियर जिले की सहयोग राशि निर्धारित लक्ष्य से अधिक एकत्र हुई है। ग्वालियर जिले को 9 लाख 57 हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरूद्ध 11 लाख 64 हजार 126 रूपए का अंशदान एकत्रित किया गया। लक्ष्य से अधिक सहायता राशि एकत्र करने पर ग्वालियर जिले के कलेक्टर को राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।
कोविड-19 के कारण वर्ष 2019 का सम्मान समारोह आयोजित न हो पाने के कारण यह समारोह 6 जनवरी 2022 को भोपाल में आयोजित हुआ है।