ग्वालियर 08 जनवरी 2022/ अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए यह सुरक्षा कवच जरूरी है। मास्क को जिम्मेदारी के साथ पहने, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और अन्य लोगो को भी जागरूक करें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को शहर में भ्रमण कर नागरिकों को मास्क वितरण करते हुए यह अपील की।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने न्यू कॉलोनी नम्बर- 2 बिरला नगर में मास्क वितरण कर आमजन से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां रखने एवं टीकाकरण कराने की अपील की।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, इस संकट की घड़ी में घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सावधानी जरूरी है। सभी के सहयोग से हम कोरोना की लड़ाई भी जीत लेंगे।
मंत्री श्री तोमर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह शहर हम सभी का है इसको स्वच्छ व साफ बनाये रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। इसके लिए सभी नागरिक कचरा, कचरा ठिया पर न डालते हुए कचरा वाहन आने पर उसमें डालें तथा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग दें।