शिवपुरी। दिनांक 07.01.20222 को थाना अमोला पर जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र मे कुशवाह ढ़ावा पर दो लोग स्मैक बेचने के लिये खड़े हैं । थाना पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं दिशा निर्देश प्राप्त किये । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एव एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमोला उनि. अमित चतुर्वेदी पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो देखा की कुशवाह के ढ़ाबे पर दो लोग मुखबिर के बताये हुलिये के खड़े हैं, जो पुलिस को आता देख भागने लेगे जिन्हें पुलिस फोर्स की मदद से पडकर कर पूछताछ एवं तलाशी ली दो दोनों व्यक्तियों के जेब से 21 ग्राम स्मैक कीमती 2,10,000रु. की बरामद हुई, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत तरीके से जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला उनि. अमित चतुर्वेदी, सउनि विवेक भट्ट, प्रआर. राकेश सेंगर, आर. नागेन्द्र जाट, संदीप राठौर, प्रमोद कुमार, पवन रौठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।