मुरैना 8 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री कार्तिकेयन के निर्देशन में ग्राम अलापुर में अनुविभागीय दण्डाधिकारी जौरा श्री विनोद सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जौरा श्री मानवेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा मय थाना प्रभारी एवं राजस्व दल के साथ भू-माफिया के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही ग्राम अलापुर की भूमि सर्वे क्रमांक 1122/3 कुल रकवा 01 बीघा 18 विस्वा अर्थात 0.397 हेक्टेयर भूमि जिसकी कीमत कलेक्टर गाईडलाईन से 24 लाख एवं बाजारू मूल्य 80 लाख रूपये है।
यह भूमि खेल मैदान ग्राम पंचायत अलापुर हेतु आरिक्षत है। जिस पर बंटी जाटव पुत्र पुत्र मातादीन जाटव निवासी अलापुर एंव भैयू खॉन निवासी दरगाह के पीछे द्वारा रोड डालकर अतिक्रमण कर प्लॉट बेचे जा रहे थे। भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर संबधितों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 447 के तहत थाना जौरा में प्रकरण दर्ज कराया जाकर मौके से नीव खोदती हुई जेसीबी एवं खण्डा डालता हुआ ट्रेक्टर जप्त किया गया।