गाजियाबाद। तलाक होने के बावजूद उत्तराखंड के एक युवक ने विजयनगर थाना क्षेत्र की वीर अब्दुल हमीद कॉलोनी में पूर्व पत्नी के घर जाकर हंगामा किया। आरोप है कि उसने पहले महिला के पिता और अन्य परिजनों के साथ मारपीट की और फिर उन्हें झूठे केस में फंसाने के लिए कांच से गले पर नस काटने की कोशिश की। युवक ने कांच चबाकर वहीं पर जान देने की भी धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
महिला का कहना है कि उसकी शादी कैला खेड़ा उत्तराखंड निवासी आसिफ उर्फ मोनू से हुई थी। जुलाई 2021 में उसका पति से तलाक हो चुका है। इसके बाद भी आसिफ उसे परेशान करता रहता है। बीते दिनों आसिफ रात करीब 8:30 बजे उनके घर पहुंचा और गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर आसिफ ने उसके पिता और परिजनों के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आसिफ ने कांच उठाया और उसे चबाकर जान देने की धमकी दी। उसने कांच के एक टुकड़े को गर्दन पर रख नस काटने की धमकी दी। महिला के परिजनों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी तो विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और परिजन युवक को पकड़कर थाने ले गए। महिला ने अपने पूर्व पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।