भोपाल। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों का हक छीनने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कालीपीठ क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने की शिकायत मिलने पर प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सुरेश वर्मा और फूड इंस्पेक्टर जसराम जाटव को निलंबित कर दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों का राशन खाने वालों की एफ.आई.आर. के साथ गिरफ्तारी भी हो। जिला कलेक्टर जिले की समस्त राशन दुकानों को चेक कराए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था पारदर्शी रहे। गरीबों का राशन वितरण अन्त्योदय समिति सदस्य अपनी निगरानी एवं देख-रेख में कराएं, जिससे किसी भी हितग्राही परेशानियों का सामना ना करना पड़े।





Users Today : 2
Users Yesterday : 25