कोरोना का संकट बढ़ा है लेकिन इससे घबराने की नहीं, सावधानी की जरूरत : प्रभारी मंत्री श्री सिलावट।
ग्वालियर। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है यह संकट तो बहुत बड़ा है लेकिन इससे घबराने की नहीं बस सावधानी की जरूरत है हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है तथा मास्क लगाकर रखना है और टीकाकरण सभी डोज अवश्य लगवाना है। प्रदेश सरकार अपने पूरे प्रयास कर रही है तथा नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए सभी नागरिक अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और सावधानीपूर्वक कोरोना को हराएं। यह अपील ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने शहर वासियों से की।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि वर्तमान में भीषण सर्दी पड़ रही है तथा कोरोना का संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे और टीकाकरण अभियान को तेजी से चलाएं।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह से इंदौर से ही दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना की जांच एवं टीकाकरण के लिए सतत मॉनिटरिंग करें तथा निरंतर सर्वे कराते रहें और जन जागरूकता अभियान के माध्यम से आम जनों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इस अभियान में शहर के प्रबुद्ध जनों व धर्म गुरुओं को भी जोड़कर उनके माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाएं।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर से ही दूरभाष पर चर्चा करते हुये नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल से कहा कि भीषण सर्दी को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल एवं शहर में सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराएं तथा शहर के सभी रैन बसेरों में रजाई, गद्दे, भोजन ,गरम पानी एवं अलाव जलवाने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें की कोविड गाइडलाइन का पालन हो और सभी रैन बसेरों पर सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि अभी नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में लगभग 80 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं और जहां भी आवश्यकता हो अलाव जलाने की व्यवस्था करें।