ग्वालियर। शहर में पड़ रही भीषण सर्दी से शहर वासियों को राहत देने के लिए नगर निगम का अमला विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने एवं खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले लोगों को रेन बसेरों में स्थानांतरित करने के लिए अभियान चला रहा है।
इसी अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता एवं सहायक आयुक्त सुश्री मिनी अग्रवाल ने विभिन्न रैन बसेरों का भ्रमण किया तथा रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए एवं सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही पार्क अधीक्षक श्री मुकेश बंसल द्वारा शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड ,शासकीय अस्पतालों एवं रैन बसेरों के बाहर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा भी निरंतर जिला प्रशासन एवं नगर निगम को निर्देश देकर विभिन्न व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग स्वयं की जा रही है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी भी निरंतर फील्ड में घूम कर खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले लोगों को विभिन्न रैन बसेरों में पहुंचा रहे हैं।