मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा निम्न आय वर्ग एवं मध्यम आय वर्ग के उन्नयन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Spread the love

ग्वालियर/ आज दिनांक 19 जनवरी 2022 को मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय श्री आशुतोष तिवारी जी द्वारा ग्वालियर होटल तानसेन में मंडल की समस्त योजनाओं की जानकारी की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप से निम्न आय वर्ग एवं मध्यम आय वर्ग के उन्नयन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मंडल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, तथा समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण करें एवं गुणवत्ता बनाए रखें।

इस संबंध में भी उनके द्वारा विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाटीपुर पुनर्घनतवीकरण योजना अंतर्गत समस्त विभागों के अधिकारियों को भी योजना मैं सहयोग करने एवं योजना समय अवधि में पूर्ण हो इस संबंध में भी उनके द्वारा निर्देशित किया गया तथा मंडल की वर्तमान में चल रही डिपोजिट योजनाएं, अटल योजनाएं एवं सामान्य योजनाओं के भी कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने संबंधी निर्देशित किए गए समीक्षा बैठक के दौरान मंडल के वरिष्ठ अधिकारी श्री एसके सुमन उपायुक्त श्री सी एन श्रीवास्तव लेखा अधिकारी, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री कौशलेंद्र चतुर्वेदी एवं कार्यपालन यंत्री श्री एलएन मालवीय श्री एस के शर्मा श्री आर के शर्मा विद्युत श्री पवन मरकाम तथा श्रीमती नीरू राजपूत एवं अन्य मंडल के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री तथा अन्य मंडल कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!