शिवपुरी/ फरियादी ने दिनांक 11.01.2022 को थाना खनियधना पर आकर छोटे भाई की मौत होने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना खनियधना पर मर्ग क्रमाक 01/2022 धारा 174 जाफौ. कायम कर मृतक का पीएम कराया गया पीएम रिपोर्ट ,फरियादी ,चश्मदीद साक्षियो के कथन के आधार पर आरोपियों द्वारा मारपीट कर हत्या करना पाया गया जिस पर से थाना खनियधना पर अपराध क्र. 35/2022 धारा 302 ,34 ता.हि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
दिनांक19.01.2022 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चन्देल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन मे थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा एसडीओपी पिछोर श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन मे आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया किया । श्रीमान एसडीओपी पिछोर श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 19.01.2022 को थाना प्रभारी तिमेश कुमार छारी को जरिये मुखविर सूचना मिली कि आरोपी को नहर किनारे बैठा देखा गया है सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक के पी शर्मा मय पुलिस बल के मुखविर के बताये स्थान नहर किनारे पहुंचा तो देखा तो हत्या का आरोपी का मिला जिसे थाना लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया 24 घण्टे के भीतर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।