ग्वालियर : पुलिस की उपस्थिति शहर की सड़कों पर दिखनी चाहिए जिससे अपराधियों के मन में भय व्याप्त हो – आईजी ग्वालियर
ग्वालियर।आज दिनांक 22/01/2022 को नवागत पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अनिल शर्मा, भापुसे द्वारा आईजी ग्वालियर का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एसएसपी ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ग्वालियर जिले के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। आज सांय पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में आयोजित पत्रकार वार्ता मैं नवागत पुलिस महानिरीक्षक ने अपनी प्राथमिकताओं को जाहिर किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस की उपस्थिति शहर की सड़कों पर दिखनी चाहिए जिससे अपराधियों के मन में भय व्याप्त हो तथा पुलिस द्वारा चेकिंग अलग-अलग स्थानों पर की जानी चाहिए और चेकिंग के दौरान महिला एवं बुजुर्गों को परेशान न कि जाए। थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को प्राथमिकता दी जावेगी, क्योंकि कई अपराधों के खुलासे में सीसीटीवी से प्राप्त साक्षी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। गुम बालक -बालिकाओं की दस्तायाबी हेतु समस्त थाना प्रभारी अपने -अपने थाने के प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर अधिक से अधिक संख्या में गुम बालक बालिकाओं की दस्तायाबि हेतु प्रभावी कार्यवाही करें।
पत्रकार वार्ता के दौरान आईजी ग्वालियर ने कहा के गुंडों बदमाशों,अवैध उत्खनन, चिटफंड कंपनियां और मिलावट खोरों, भू-माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। जहरीली तथा अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में एसएसपी ग्वालियर श्री अमित सांगी के अलावा एएसपी शहर (पश्चिम) श्री सत्येंद्र सिंह तोमर, एसपी ग्रामीण श्री जय राज कुबेर, डीएसपी नरेश अन्नोटिया,विक्रम कनपुरिया आदि तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।