खदान माफिया ने पुलिस पार्टी पर चलाई गोलियां, जेसीबी लेकर हो गए फरार
ग्वालियर। ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र में ग्राम खेरिया के पास रात में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन कर रहे माफिया की घेराबंदी के लिए पुलिस पार्टी पर माफिया ने गोली चला दी।
गोली की सूचना पर दूसरी पुलिस पार्टी जब मौके पर पहुंची तब तक पत्थर उत्खनन कर रहे माफिया जेसीबी मशीन लेकर भाग गए। पुलिस के अनुसार गोली चलाने वालों में एक पंकज महाना की पहचान हुई है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
और पुलिस ने बताया कि बीती रात तहसीलदार भूमिजा सक्सेना ने पुलिस को सूचना दी थी कि खेरिया के जंगल में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन किया जा रहा है।
इस सूचना पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तब एक जेसीबी मशीन जंगल में पत्थर तोड़ते देखी पुलिस पार्टी मशीन की तरफ बड़ी तो अवैध खनन कर रहे लोगों ने गोली चला दी।
पहली पुलिस पार्टी में जवानों की संख्या कम थी इस पर पुलिस पार्टी ने पहाड़ों की ओट लेकर बचाव किया और वायरलेस पर थाने को सूचना दी। गोली चलाने की सूचना पर दूसरी पुलिस पार्टी थाने से रवाना की गई लेकिन यह पार्टी जब तक पहुंची तब तक उत्खनन कर रहे लोग मशीन लेकर भाग गए।