कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ले रहे हैं मीटिंग
ग्वालियर 24 जनवरी 21/ ग्वालियर का स्वास्थ्य विभाग किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इसे कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की नाकामी ही माना जाएगा। इस बार स्वस्थ विभाग का सुर्खियों में आने का अलग ही कारण है।क्योंकि कोरोना के प्रोटोकॉल एवं नियमों का पालन कराने का एवं देखरेख करने का काम स्वस्थ विभाग का होता है।
लेकिन स्वस्थ विभाग के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव होते हुए भी बगैर आम जनता के स्वास्थ की परवाह न करते हुए मीटिंग ले रहे है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ D.P.M विजय भार्गव जी जिनकी कोरोना रिपोर्ट मंगलवार दिनांक 17/01/21 को पॉजिटिव आई थी। लेकिन विजय भार्गव के द्वारा शासन प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ते हुए शुक्रवार दिनांक 21/12/21 को सीएमएचओ कार्यालय ग्वालियर में मीटिंग ली गई, जो जिला प्रशासन के लिए कहीं ना कहीं प्रश्नवाचक शब्द खड़ा करता है।
सोचने वाली बात यह है कि यदि कोई आम जनता कोरोना नियमों के प्रोटोकॉल को तोड़ती है। तो शासन की तरफ से उसे अर्थदंड से दंडित किया जाता है, लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। तो इस पर जिला प्रशासन क्या एक्शन लेगा। क्या कलेक्टर महोदय ग्वालियर इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी डीपीएम विजय भार्गव पर कोई कार्यवाही करेंगे या फिर इस प्रकार के लापरवाह अधिकारी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते रहेंगे।