शिवपुरी पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफास कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।
दिनांक 14.01.2022 को थाना करैरा पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कङोरा रोड किनारे मृत अवस्था में पङा है, जिसकी शिनाख्तगी निवासी बगेधरी के रूप में हुई । मृतक के भाई की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अप.क्र. 28/2022 धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया गया ।
अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया व SDOP करैरा जी0डी0 शर्मा के मार्गदर्शन थाना प्रभारी करैरा निरी. अमित भदौरिया द्वारा पुलिस टीम बनाकर प्रकरण के अज्ञात आरोपीगणों को तुरंत गिरफ्तार कराने हेतु प्रयास किये गये । पुलिस टीम द्वारा अंधे कत्ल का साक्षों के आधार पर शीघ्र खुलासा करते हुए आज दिनांक 24.01.22 को एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उसने अपने साथी दो अन्य साथियों की मदद से पुरानी रंजिश को लेकर मृतक की हत्या करना स्वीकार किया ।
संपूर्ण कार्यवाही मे TI करैरा श्री अमित भदौरिया, SI कुलदीप सिंह, SI विजय खत्री, आर. भोला सिंह, आर. संतोष पाठक, आर. देवेश तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।