ग्वालियर निगम : मुख्यालय एवं परिषद भवन पर निगम प्रषासक करेगे झंडावंदन।
ग्वालियर / निगम मुख्यालय एवं परिषद भवन पर निगम प्रषासक करेगे झंडावंदन ग्वालियर दिनांक 25.1.2022- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को प्रातः 8.00 बजे सिटी सेन्टर स्थित नगर निगम के श्री नारायणकृष्ण शेजवलकर प्रशासनिक भवन एवं जलविहार स्थित प्रशासक कार्यालय में प्रातः 7ः45 बजे संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सैना द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जावेगा।
इसके साथ ही प्रातः 8.00 सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं उप नगरीय कार्यालयों पर प्रभारी अधिकारी तथा प्रातः 08.30 बजे अपर आयुक्त ग्वालियर दक्षिण द्वारा महाराज बाड़ा स्थित टाऊन हॉल पर राष्ट्रीय ध्वज एवं निगम ध्वज फहराया जावेगा। इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।