प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के जौरा कैलारस विधानसभा के सांवरिया गांव में आने पर बिस्मिल सेना द्वारा गौ माताओं की हो रही दुर्दशा को लेकर एक ज्ञापन बिस्मिल सेना प्रमुख कुंवर अजय प्रताप सिंह सिकरवार के नेतृत्व में सौंपा गया।
जौरा/ 24 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है, कि गैर राजनीतिक दल बिस्मिल सेना द्वारा अंचल भर में निशुल्क निस्वार्थ चलाए जा रहे, गौ माताओं की सेवा के लिए सकारात्मक सहयोग करें। ज्ञापन में यह भी लिखा के बिस्मिल सैनिक कई वर्षों से बेघर लावारिस सड़कों पर घायल अवस्था में गली मोहल्लों में मरणासन्न अवस्था में मिलने वाली को माताओं की निरंतर सेवा कर रहे हैं। इसलिए हमारे संगठन को सरकार की तरफ से सकारात्मक सहयोग दिलाया जावे, साथ ही अंचल में को अभ्यारण भी प्रारंभ कराया जावे एवम गोवंश की चिकित्सा हेतु एक चिकित्सालय भी खुलवाया जावे मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन में गौवंश एवं गौ माता की सेवा के लिए अन्य कई मांगें भी थी। ज्ञापन के दौरान बिस्मिल सेना की सैनिक भी मौजूद रहे।