जौरा : गौ माताओं की हो रही दुर्दशा को लेकर बिस्मिल सेना प्रमुख ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के जौरा कैलारस विधानसभा के सांवरिया गांव में आने पर बिस्मिल सेना द्वारा गौ माताओं की हो रही दुर्दशा को लेकर एक ज्ञापन बिस्मिल सेना प्रमुख कुंवर अजय प्रताप सिंह सिकरवार के नेतृत्व में सौंपा गया।

जौरा/ 24 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है, कि गैर राजनीतिक दल बिस्मिल सेना द्वारा अंचल भर में निशुल्क निस्वार्थ चलाए जा रहे, गौ माताओं की सेवा के लिए सकारात्मक सहयोग करें। ज्ञापन में यह भी लिखा के बिस्मिल सैनिक कई वर्षों से बेघर लावारिस सड़कों पर घायल अवस्था में गली मोहल्लों में मरणासन्न अवस्था में मिलने वाली को माताओं की निरंतर सेवा कर रहे हैं। इसलिए हमारे संगठन को सरकार की तरफ से सकारात्मक सहयोग दिलाया जावे, साथ ही अंचल में को अभ्यारण भी प्रारंभ कराया जावे एवम गोवंश की चिकित्सा हेतु एक चिकित्सालय भी खुलवाया जावे मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन में गौवंश एवं गौ माता की सेवा के लिए अन्य कई मांगें भी थी। ज्ञापन के दौरान बिस्मिल सेना की सैनिक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!