मुरैना : थाना सिविल लाइन मुरैना द्वारा सनसनीखेज खुलासा ।

मुरैना : थाना सिविल लाइन मुरैना द्वारा सनसनीखेज खुलासा।

मुरैना – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री आशुतोष बागरी भा.पु.से.एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिंह नरवरिया तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में सिकरौदा रेलवे ट्रैक पर मृतक सोनू शर्मा पुत्र बादशाह शर्मा उम्र 18 साल निवासी हड़बंसी के मार्ग क्रमांक 97/21 धारा 174 जाटों की जांच की गई जांच के दौरान चश्मदीद साक्षी गण एवं मृतक की पीएम रिपोर्ट एवं सीडीआर एवं मार्ग की संपूर्ण जांच से पाया के मृतक सोनू का राम नरेश शर्मा की लड़की रूबी से प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे ।

लेकिन शादी के लिए लड़की के परिजन तैयार नहीं थे। शादी का लालच देकर सोनू शर्मा को सिकरौदा बुलाया गया और सिकरौदा बुलाकर रेलवे ट्रैक पर उसकी आरोपी गणों ने मारपीट की। जिससे सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्वालियर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान सोनू शर्मा जी मृत्यु हो गई। आरोपी गढ़ द्वारा मृतक सोनू शर्मा की निर्मम हत्या की गई थी । जांच पर से अपराध क्र. 88/22 धारा 302, 34 भा. द. बि. कामर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया बाप तत्काल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से दो आरोपी गणों को सिकरौदा नहर से गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

निरीक्षक विनय यादव,स. उनि. लक्ष्मण सिंह गौड़, प्रधान आरक्षक 179 अवनीश शर्मा, प्रधान आरक्षक 648 गजेंद्र, आरक्षक 261 जितेंद्र ,आरक्षक 17 संजय ,आरक्षक 798 मुनेंद्र सिंह ,आरक्षक 1086 गोपी सिंह, आरक्षक 1254 कमल किशोर की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *