मुरैना – नगरा थाना पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।
मुरैना – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी द्वारा मुरैना जिले में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान की कड़ी में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रायसिंह नरवरिया तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय अंबा श्री अशोक सिंह जादौन के मार्गदर्शन में आज दिनांक 6/ 2/2022 को मुझे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक के के सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के खेरली तिराहे पर एक व्यक्ति अपनी दुकान में अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। मौके पर जाकर देखा तो उसकी दुकान से 7 पेटी देसी प्लेन मदिरा के मिली ।जिसे मौके पर जब तक किया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया ।
जप्तशुधा शराब के संबंध में थाना आजा पर अपराध क्रमांक 19/22 धारा 34 (2) आब० एक्ट का मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी केके सिंह व सहायक उपनिरीक्षक दिवाकर सिंह ,प्रधान आरक्षक 972 मधुराज सिंह, प्रधान आरक्षक 34 मुनेंद्र सिंह, आरक्षक 1325 सुभाष सिंह, आरक्षक 1056 ऋषिकेश शर्मा, आरक्षक 1061 रविंद्र सिंह ,आरक्षक 1073 राघवेंद्र सिंह, 1430 सिंह आरक्षक 1116 कल्याण की सराहनीय भूमिका रही