अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
ग्वालियर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी (भा.पु.से) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 06.02.2022 को रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पड़ाव क्षेत्र स्थित रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 4 के वाहर एक संदिग्ध व्यक्ति गांजा लिये हुए खड़ा है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु दिनांक 06-02-2022 को थाना प्रभारी पड़ाव विवेक अष्ठाना द्वारा आरपीएफ टीम से समन्वय करते हुए टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 4 के वाहर स्थित मंदिर पर एक संदिग्ध व्यक्ति सामान सहित बैठा दिखा । तलाशी लेने पर उसके बैग से तीन पैकेट मिले जिसमें गांजा भरा हुआ था। तौल करने पर गांजे का बजन लगभग 20 किलो 300 ग्राम पाया गया जिसकी कीमत लगभग 01 लाख 62 हजार रूपये है।
थाना पड़ाव पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा विधिवत जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने आप को सीतामड़ी बिहार का रहने वाला बताया तथा उसके द्वारा अपने परिवार और बच्चों को गाजियाबाद (उ.प्र.) में किराये के मकान में रहना बताया। आरोपी से गांजा लाने तथा बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना पड़ाव में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ अप.क. 70/21 धारा /20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड का पता किया जा रहा है।
जप्त मशरूका :- 20 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती 01 लाख 62 हजार रूपये का बरामद किया गया ।