जन-सुनवाई : हाथ ठेला व आर्थिक मदद मिली, रेनू अब सब्जी का कारोबार करेंगीं
ग्वालियर 08 फरवरी 2022/ साहब मेरे पति के पैर में चोट लग गई है, इस वजह से वे काम पर नहीं जा पाते। बड़ा बेटा बीमार रहता है। मेरे परिवार को मदद की जरूरत है। अपनी व्यथा सुनाते हुए यह फरियाद पिण्टो पार्क क्षेत्र की निवासी श्रीमती रेनू जोशी ने जन-सुनवाई में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से की। जन-सुनवाई ने रेनू को बड़ा सहारा दिया है। इसी तरह दो जरूरतमंद महिलाओं के घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना के कार्ड तो एक निराश्रित महिला का आयुष्मान कार्ड भी जन-सुनवाई में बन गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने जन-सुनवाई में ही नगर निगम से एक हाथ ठेला मंगवाया और रेनू को सौंपा। साथ ही हाथ ठेले से सब्जी का कारोबार शुरू करने के लिये आर्थिक मदद भी प्रदान की। कलेक्टर ने पिण्टो पार्क क्षेत्र में ऐसे स्थान पर रेनू को सब्जी का ठेला लगाने के लिए जगह दिलाने के निर्देश भी जन-सुनवाई में मौजूद नगर निगम के उपायुक्त श्री अतिबल सिंह यादव को दिए। रोते-रोते जन-सुनवाई में पहुँचीं रेनू की आँखों में घर जाते समय खुशी के आँसू छलक रहे थे।