जन-सुनवाई : भू-माफिया के खिलाफ ग्वालियर कलेक्टर कार्यवाही।

Spread the love

ग्वालियर – आज दिनांक 08/02/2022 को कलेक्टर महोदय की जनसुनवाई में आवेदिका सीमादेवी पत्नी रघुनाथ सिंह तोमर निवासी लोचन नगर मुरार के द्वारा प्लाट पर अतिक्रमण हटाने और कब्जा दिलवाने के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिसका कलेक्टर महोदय के द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल sdm मुरार श्री अशोक चौहान को उक्त आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के पालन में राजस्व निरीक्षक व्रत मुरार एवं हल्का पटवारी श्री ज्ञान सिंह राजपूत, पटवारी श्री दीवान सिंह राजपूत एवं हरिमोहन सिंह उक्त विवादित स्थल ओर पहुंचे।

जांच में पाया कि आवेदिका सीमा तोमर पर plot क्रमांक 29 area 30*34 में से स्थल पर केवल 19*34 जगह शेष थी। एवं उस शेष जगह का भी 17.5*34 अन्य के नाम से विक्रय पत्र था। एवं एवं बची हुई जगह 11*34 पर एक मकान बना हुआ। एवं दोनों विक्रयपत्रों का मिलान करने पर पाया कि स्थल पर 5*34 वर्गफीट जमीन कम है। और अनावेदक श्रीमती राजकुमारी राठौर के पास भी उक्त जगह का विक्रय पत्र था।

दोनों पार्टियों को स्थल पर बुलाकर मामला को समझा जिसमें आवेदिका को 19*34 का स्थल पर कब्जा दिलाया गया एवं स्थल पर ही तत्काल नींव खुदवाई गयी। एवं शेष जगहन 5*34 को दोनों पक्षों को आधी आधी यानी (2.5*34) कम करके आपसी सहमति से निर्णय हुआ कि अनावेदक राजकुमारी राठौर, भगवान सिंह राठौर आदि 408000/- ( चार लाख आठ हजार रुपये) एक माह के भीतर आवेदिका श्रीमती सीमा तोमर को सोंफेंगे। उक्त संपूर्ण कार्यवाही का स्थल पर मौका पंचनामा बनाया एवं समस्त गवाहों के समक्ष आवेदिका एवं अनावेदिका के सहमती हस्ताक्षर कराए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!