पुलिस ने किडनैपिंग की धमकी देकर 20 लाख रूपये की फिरौती की मॉग करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार।
ग्वालियर- फरियादी चंदन सोनी ने थाना गोला का मंदिर में रिपोर्ट की थी कि दिनांक 04.02.2022 को मेरे मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर बोला में फिरौती गैंग से बोल रहा हूँ, आप अपनी और अपने परिवार की जान बचाना चाहते हो तो मुझे 20 लाख रूपये दो ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये घटना के संबंध में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर मामूर किये गये। मुखबिर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त घटना में संलिप्त बदमाश कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम के पास खडा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर एक बदमाश को पकड़ लिया।
पकडे गये बदमाश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से ओप्पो कंम्पनी का मोबाइल जप्त किया । उक्त बदमाश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 04.02.2022 से आज दिनांक 08.02.2022 तक अपने ओप्पो कंम्पनी के मोबाइल से फरियादी चंदन सोनी को कॉल लगाकर बच्चों का अपहरण कर vec d जाने की धमकी से डराकर 20 लाख रूपये फिरौती मांगने की बात को स्वीकार किया। पकडे गये बदमाश के खिलाफ थाना गोला का मंदिर में धारा 386, 507 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरी0 श्री विनय शर्मा, थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच श्री दामोदर गुप्ता क्राईम ब्रांच की टीमः- उनि राजीव बिरथरे, म.प्र. आर० अर्चना कंषाना प्र. आर. मनोज एस, आर० प्रदीप यादव, नवल, जेनेन्द्र गुर्जर, आशीष, जितेन्द्र, थाना गोला का मंदिर टीम:- उनि० ब्रजमोहन शर्मा, शिवेन्द्र, आर० भानू, सतेन्द्र राजावत की सराहनीय भूमिका रही ।





Users Today : 22
Users Yesterday : 15