शिवपुरी क्राइम : पुलिस थाना पिछोर ने जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफतार।

Spread the love

शिवपुरी क्राइम : पुलिस थाना पिछोर ने जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफतार।

शिवपुरी – पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन व टीआई पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर जिला शिवपुरी ने बड़े भाई की मारपीट करने वाले आरोपी छोटे भाई को भेजा जेल।

दिनांक25 /10/21 को ग्राम बदरबास में जशरथ लोधी निवासी ग्राम बदरवास की उसके छोटे भाई राम सिंह लोधी उम्र 50 वर्ष ने अश्लील गालियां देकर मारपीट कर चोंटे पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी ।पुलिस थाना पर पिछोर में जशरथ की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 638 / 21 धारा 323 ,294 ,506 आईपीसी पंजीबद्ध किया। पुलिस द्वारा लगातार सूचना देने के बाद भी आरोपी राम सिंह लोधी न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था । जिसे आज पुलिस ने बदरवास से ले जाकर मान्यनीय न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी का जमानतदार नहीं होने पर जेल वारंट जारी किया जिसे पुलिस थाना पिछोर ने उप जेल पिछोर में दाखिल किया ।आरोपी का ग्राम बदरवास में काफी आतंक था ।

पुलिस थाना पिछोर की टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह यादव, राजेन्द्र यादव,आरक्षक ब्रजेश राणा ,कमल मांझी व प्रदीप कौरव शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!