मुरैना क्राइम : पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।
मुरैना – अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया को दिनांक 8/ 2/2022 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बित्य का पुरा में झारी समाज के कुछ लोग हाथ से गुड़ की कच्ची शराब बनाकर विक्रय कर रहे हैं।
इस सूचना पर थाना प्रभारी दिमनी, थाना प्रभारी माता बसैया व थाना सिहोनिया को निर्देशित किया गया की मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करें तस्दीक के दौरान ग्राम बित्य का पुरा मंदिर के पास तालाब के किनारे पहुंचकर विधिवत तलाशी ली गई तो 3 प्लास्टिक ड्रम जिसमें हाथ से बनी कच्ची शराब भरी पाई गई जो करीब 159 लीटर एवं 28 प्लास्टिक ड्रम छोटे-बड़े जिसमें कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला गुड़ का शीरा जैसा था करीबन 11100 लीटर पाया गया। जिसकी कुल कीमत ₹30000 थी उक्त कार्यवाही में 7 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमें से 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया बाकी भागने में सफल हो गए।