मुरैना : पुलिस थाना रिठौरा कला द्वारा राजस्थान और मध्य प्रदेश से लूट ,डकैती, हत्या का प्रयास व शराब तस्करी के प्रकरणों में फरार 25000 का इनामी गिरफ्तार
मुरैना – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी द्वारा चलाए जा रहे इनामी/ फरारी बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय श्रीमती दीपाली चंदूरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक को राजस्थान के डकैत लुक्का गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य राहुल गुर्जर उर्फ राहु बाबा पुत्र पुलेंडर उर्फ पुल्लो गुर्जर उम्र 24 साल नि. ग्राम जनकपुर थाना सिविल लाइन जिला मुरैना को थाना रिठौरा कला के ग्राम टिकरी के जंगल से 315 बोर का कट्टा व जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त बदमाश की गिरफ्तारी पर राजस्थान के जिला धौलपुर से 10 हजार रुपए का तथा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से 10,000 व गुना जिले से ₹5000 का इनाम घोषित था। बदमाश ने राजस्थान के धौलपुर जिले में डकैत लुक्का गुर्जर को पुलिस अभिरक्षा से पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंक कर छुड़ाने का प्रयास किया था इसके अलावा धौलपुर जिले में लूट व अपहरण के कुल टी अपराध पंजीबद्ध है जिनमें बदमाश फरार चल रहा था। बदमाश पर मुरैना में लूट हत्या के प्रयास अवैध वसूली वह शराब तस्करी जैसे संगीत कुल 09 अपराध पंजीबद्ध है।
वर्तमान में बदमाश थाना कोतवाली से हत्या के प्रयास के मामले में तथा नूराबाद से शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा था। बदमाश पर गुना जिले के चाचौड़ा थाने पर ट्रैक्टर वह बोलेरो गाड़ी लूट का 1 अपराध दर्ज है जिस में भी बदमाश फरार चल रहा था बदमाश की तलाश राजस्थान की धौलपुर पुलिस व मध्य प्रदेश की गुना व मुरैना पुलिस को काफी समय से थी।