शिवपरी पुलिस ने 5000 रुपये के ईनामी डकैत को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक शिवपरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं एसडीओपी करैरा श्री जी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में वारण्टियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना नरवर पुलिस ने 5 हजार के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
आज दिनांक 09.02.2022 को एडी प्रभारी उनि. रविन्द्र सिकरवार को जरिये मुखबिर सूचना मिली की फरार डकैत अपने खेत पर से गांव खोड़न के जंगल मे खाना खाने आ रहा है यदि पुलिस अभी ठाकुर बाबा के मंदिर के पास पहुंच जाये तो उक्त फरार डकैत को पकड़ा जा सकता है । उक्त सूचना पर से एडी प्रभारी द्वारा सूचना से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को अवगत कराया, अवगत कराने पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुशार थाना प्रभारी नरवर, एडी प्रभारी एवं चौकी प्रभारी मगरौनी के साथ पुलिस टीमें बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर एम्बुस लगाया , कुछ समय वाद उक्त इनामी डकैत आता दिखा जिसे पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया । उक्त आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर की बंदूक, 6 जिंदा कारतूस, एवं दो खाली खोके जप्त किये ।