पुलिस थाना पिछोर का मामला : खनियाधाना रोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
शिवपुरी/ खनियाधाना रोड पिछोर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस थाना पिछोर की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया। दो जेसीबी मशीन तत्काल मंगा कर ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए युवकों को तत्काल निकलवाया।
और उन्हें तत्काल हॉस्पिटल उपचार हेतु भेजा गया फिलहाल दबे हुए घायल युवकों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आइ है। पुलिस को सूचना मिलते बिना देर किये मौके पर पहुची जिससे उनकी जान बच सकी, घायल युवकों का नाम राहुल प्रजापति व मुलायम जाटव निवासी बुकर्रा थाना खनियाधाना है। ट्रैक्टर में सरिया लादकर ले जा रहे थे । रेस्क्यू ऑपरेशन में क्षेत्र की आम जनता ने भी भरपूर सहयोग दिया। जिससे कोई गंभीर घटना घटित नहीं हो सकी।