MP Breaking : जेल के बंदियों के लिए बड़ी खबर , सरकार ने अपना आदेश लिया वापस।
भोपाल| दिनांक 12/02/22 । मध्य प्रदेश शासन जेल विभाग मंत्रालय ने अपना 14 जनवरी 2022 को दिया वो आदेश वापस ले लिया है। जिसमें प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों से मुलाकात को 31 मार्च 2022 तक प्रतिबंधित किया गया था। आज शनिवार शाम जेल विभाग ने एक नया संशोधित आदेश जारी किया है।
जेल विभाग के अवर सचिव अजय नथानियल के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है, कि कोरोना को देखते हुए 14 जनवरी 2022 को जेलों में बंद बंदियों से मुलाकात को 31 मार्च तक के लिए प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुए अब आज 12 फरवरी 2022 से जेलों में बंद बंदियों से उनके परिजनों से मुलाकात की अनुमति दी जाती है। आदेश में ये भी कहा गया है कि मुलाकात के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाये ।