Table of Contents
ToggleGWALIOR CRIME : एक तस्कर के पास से 21 किलो गांजा कीमती 1 लाख 68 हजार का किया बरामद।
ग्वालियर / दिनांक 16.02.2022 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी ( भापुसे ) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में जीरो टोलरेंस नीति के तहत अवैध मादक पदार्थों की खरीद – फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 15.02.2022 को रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पड़ाव क्षेत्र स्थित गाटर वाली पुलिया , रेल्वे पटरी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बैग में गांजा लिये घूम रहा हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना पड़ाव की पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देश किया गया । उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु दिनांक 16.02.2022 की दरमियानी रात थाना प्रभारी पड़ाव विवेक अष्ठाना द्वारा आरपीएफ टीम से समन्वय करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया । पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान गाटर वाली पुलिया , रेल्वे पटरी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बैग तथा सूटकेश लिये खड़ा दिखा । पूछताछ करने पर उसने अपने आप को जिला टोंक ( राजस्थान ) का रहने वाला बताया ।
संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके बैग व सूटकेश से तीन – तीन पैकेट मिले , जिसमें गांजा भरा हुआ था , तौल करने पर गांजे का बजन लगभग 21 किलो कीमत लगभग 01 लाख 68 हजार रूपये का जप्त किया गया । थाना पड़ाव पुलिस द्वारा पकड़े गये तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से गांजा विधिवत जप्त किया गया। आरोपी से गांजा लाने तथा बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है । थाना पड़ाव में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ अप.क. 84 / 22 धारा 8 / 20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया है । ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।





Users Today : 25
Users Yesterday : 82