GWALIOR CRIME : चार हथियारबंद बदमाशों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार।
ग्वालियर/ 15.02.2022 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में गुंडे बदमाशों व आदतन अपराधियों की सतत निगरानी हेतु कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 15.02.2022 की दरमियानी रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पोलो कार में कुछ बदमाश हथियारों से लेस होकर मुरैना से ग्वालियर की तरफ किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से आ रहें है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को उक्त बदमाशों को पकड़ने के लिये निर्देशित किया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना पुरानी छावनी व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरी . सुधीर सिंह कुशवाह व थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये अनुसार ऋतुराज चौराहा के पास राजमोहन होटल के सामने बैरीगेट लगाकर वाहन चैकिंग प्रारंभ की चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की पोलो कार आती दिखी , जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने भागने की असफल कोशिश की पुलिस टीम द्वारा कार में बैठे दो बदमाशों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल व 03 जिंदा राउंड जप्त किये । पकड़े गये बदमाशों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारे अन्य साथी काले रंग की वर्ना कार में मुरैना तरफ से पीछे से आ रहे है । जिस पर से पुलिस टीम द्वारा चैकिंग जारी रखी गई कुछ समय पश्चात चैकिंग के दौरान काले रंग की वर्ना कार आती दिखी जिसे रोककर देखा तो उसमे दो बदमाश बैठे मिले , जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल 03 जिन्दा राउण्ड जप्त किये गये।
जप्त मशरूका : – दो 32 बोर पिस्टल , 06 जिंदा कारतूस तथा दो कार।
सराहनीय भूमिका : – उक्त बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी पुरानी छावनी सुधीर सिह कुशवाह एंव थाना प्रभारी काईम ब्रांच दामोदर गुप्ता , क्राइम ब्रांच टीम सउनि राजीव सोलंकी , प्रआर रामबाबू , मनोज आर . गौरव आर्य थाना पुरानी छावनी टीम उनि , रविन्द्र कुशवाह , सउनि सतेन्द्र राजावत , आर वरूण उपाध्याय , दीपक राजावत , रामअवतार , राकेश सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही है ।