शिवपुरी पुलिस हॉस्पिटल में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस हॉस्पिटल शिवपुरी में पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों का स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर , नेत्र एवं अन्य बीमारियों से संबंधित जांच की गई।
पुलिसकर्मियों का अधिकांश समय ड्यूटी पर बीतता है, अगर कर्मचारी स्वयं स्वस्थ रहेंगे तो अच्छे से कार्य कर सकेंगे और समाज में आई विकृतियों, बीमारियों और बुराई को लगातार दूर करने का काम कर सकेंगे, समाज की बुराइयों एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए रात-दिन पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी में लगे रहते हैं। जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लगती है। ऐसे में नियमित अंतराल में स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी है। समय-समय पर परीक्षण करवाकर स्वयं को तनाव से दूर रख सकते हैं।
इस मौके पर डॉक्टर दिनेश अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर अर्पित बंसल मनोचिकित्सक,डॉक्टर अजीत राणा एवं उनकी टीम ने 75 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं आवश्यक औषधि वितरित की।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया , रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव,सूबेदार भानू प्रताप सिंह सिकरवार साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया एवं 75 पुलिस कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।