GWALIOR CRIME : हत्या के प्रकरण में फरार पांच हजार रूपये के ईनामी बदमाश गिरफ्तार।

Spread the love

थाना डबरा देहात पुलिस ने हत्या के प्रकरण में फरार पांच हजार रूपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।

ग्वालियर 17.02.2022 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी , भापुसे के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । कार्यवाही के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) श्री जयराज कुबेर द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये ।

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना डबरा देहात के अप 0 क 0 304 / 21 धारा 302 भादवि में फरार आरोपी को ग्राम कंचनपुर डबरा में देखा गया है , जिस पर से अति . पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सूचना की तस्दीक कर प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी डबरा देहात उनि आंनद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.02.2022 को थाना डबरा देहात के अपक 304 / 21 धारा 302 भादवि में फरार आरोपी को ग्राम कंचनपुर डबरा से धरदबोचा ।

उक्त घटना में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था । पकड़ा गया आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था , जिसकी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे । ज्ञात हो कि उक्त आरोपी थाना डबरा देहात में दिनांक 21 / 22.11.2021 को घटित महिला की हत्या प्रकरण में फरार चल रहा था ।

सराहनीय भूमिका – उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी डबरा देहात उनि आनंद कुमार , सउनि रामदयाल सिंह परिहार , राकेश कछवारे , प्र.आर. दीवन सिंह , आर धानसिंह , सत्येन्द्र सिंह यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!