मुरार सदर बाजार में नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
गंदगी फैलाने वालों एवं यातायात को बाधित करने वालों से वसूला 91 हजार 500 रुपए जुर्माना
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ ग्वालियर मिशन के अंतर्गत आज नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ मुरार स्थित सदर बाजार में अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें गंदगी फैलाने वालों एवं सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों तथा अव्यवस्थित रूप से एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 91 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन 2022 के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छ ग्वालियर मिशन में बाधा बनने वाले ऐसे दुकानदारों व आम नागरिकों जो कि बार-बार समझाने पर भी गंदगी फैलाये बिना नहीं मानते, इसके साथ ही अपनी दुकान के बाहर सामान निकाल कर यातायात बाधित करने वाले तथा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें नगर निगम द्वारा गंदगी एवं अतिक्रमण को लेकर 54 हजार 500 रुपए का जुर्माना एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों से 37 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। जिसमें 28 दो पहिया वाहन एवं 7 चार पहिया वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया।
अपर आयुक्त श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में चलाए गए अभियान में प्रमुख रूप से एडिशनल एसपी श्री अभिनव चौकसे, यातायात डीएसपी श्री विक्रम कनपुरिया, मुरार थाना प्रभारी, नोडल अधिकारी मदाखलत श्री केशव सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी श्री अजय शर्मा, मदाखलत अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, श्री सत्येंद्र सिंह भदोरिया , सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान, श्री धर्मेंद्र सिंह भदोरिया सहित निगम का अमला एवं पुलिस बल मौजूद रहा।