कैलारस : सब्जी मंडी में हुई आगजनी की घटना को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा।

Spread the love

कैलारस : सब्जी मंडी में हुई आगजनी की घटना को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा।

कैलारस !! सब्जी मंडी में शुक्रवार की रात को भीषण आगजनी की घटना हो गई जिसमें सैकड़ों दुकानें जलकर राख हो गई आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया ज्ञात हो कि पिछले 4 वर्षों में आगजनी की यह चौथी घटना है।

इसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम कैलारस तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें यह मांगें थी। कि पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिया जाए व सब्जी मंडी में पक्की दुकानों का निर्माण किया जाए एव फायर ब्रिगेड गाड़ी को दुरस्त किया जाए।

प्रशासन से मांग की सब्जी मंडी में चौकीदार की व्यवस्था की जाए इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दुबे, अशोक तिवारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,रमेश कुशवाह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,डॉ धनीराम कुशवाहा ,राजाराम बंसल, ओम प्रकाश शर्मा , बृजेश करसोरिया, मुकेश शुक्ला, डॉ.शम्मा कुरेशी,डॉ.वीरेंद्र धाकड़, रामसुमेर शुक्ला, विजेंद्र गौड़ ,धर्म सिंह कुशवाह ,संतोष सोलंकी, तस्लीम कुरैशी ,यूसुफ राइन,अरुण सिकरवार,मोहित शुक्ला शेरू यादव,एवं सब्जी मंडी के दुकानदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!