अम्बाह क्राईम : अबैध अफीम की खेती कीमती करीबन एक करोड़ रुपये सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

Spread the love

अम्बाह। थाना अम्बाह पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अबैध अफीम की खेती के विरुद्ध कार्यवाही कर 397.200 किलोग्राम अफीम की खेती कीमती करीबन एक करोड़ रुपये सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आसुतोष बागरी द्वारा जिले भर में जिले भर में अबैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चल रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राय सिंह नरवरिया एवं एसडीओपी महोदय अम्बाह श्री अशोक सिह जादौन के मार्गदर्शन में आज दिनांक 19/02/22 को मुखविर की सूचना पर से ग्राम ककरारी सिद्ध बाबा मन्दिर के सामने बीहड़ मे अफीम की खेती होने की सूचना पर से एक आरोपी के कब्जे से 397.200 किलोग्राम कीमती करीबन एक करोड रुपये को जप्त किया गया बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र .105 / 22 धारा 08/16 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से अफीम के बीज की उपलब्धता एवं अन्य आरोपीगण की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

यह भी पढ़ें….

Money Laundering Case : ED ने कुर्क की 8.05 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति।

जप्त सामग्री : – अफीम की फसल 397.200 किग्रा . कीमती करीबन एक करोड रुपये।

सराहनीय भूमिका :-
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी अम्बाह श्री अशोक सिह जादौन , थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिह , एसआई पंकज यादव , एसआई सचिन पटेल , एसआई देवेन्द्र सिह कुशवाह , प्रआर . 707 महेश शर्मा , एचसी कुलदीप , आर .1058 प्रशान्त , आर . 1049 नरेन्द्र मौर्य , आर . 716 जोगेन्द्र सिंह , आर . संदीप अटल , आर . अराफात खां , आर . भीकम सिह , आर . दिलीप , आर . मंगल , आर . संजीव , आर .543 दीपक पचौरी , आर . 426 आनन्द शर्मा , आर .339 सतेन्द्र गुर्जर , आर . 122 कुशवेन्द्र आर . चालक 235 धर्मेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!