बारातियों से भरी बस को रोककर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिवपुरी। थाना फिजिकल में दिनांक 20 /02/ 22 को सुबह करीब 11:00 बजे दिनारा के 30-40 लोग शादी समारोह शुभम पैराडाइज में करके अपने घर दिनारा जा रहे थे तभी रास्ते में 10-12 लोगों के द्वारा बस को रोककर बस में तोड़फोड़ की गई, जिसमें बस में बैठे 10 -12 लोग घायल हो गए व अवैध रूप से पैसों की मांग की गई जिस पर से थाना फिजिकल पर अपराध क्रमांक 40/22 धारा 147, 148, 323 ,327, 427, 294, 506 आईपीसी का कायम किया गया।
यह भी पढ़ें..
एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास : एक रात में शहर के तीन ATM को काटकर 15-15 लाख उड़ाए।
थाने से वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के अनुसार आरोपी यों की तलाश हेतू पुलिस टीम को रवाना किया गया जिसमें थाना फिजिकल एवं थाना कोतवाली के स्टाफ के द्वारा एफ आई आर में नामजद 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी थाना अमोला छेत्र में किओस्क संचालक के साथ ₹70000 की लूट में अपेक्षित मुलजिम था जिस को गिरफ्तार किया गया घटना का मूल कारण आरोपी व शादी में शामिल लोगों में विवाद के कारण बदला लेने के उद्देश्य से कार्य किया गया।