चारा घोटाले मामला : लालू प्रसाद यादव दोषी 5 साल की सजा साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी।

Spread the love

स्पेशल कोर्ट (Special Court) के जज (Judge)  एसके शशि (S.K Shashi) ने यह फैसला सुनाया । उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

लालू यादव के वकील बोले – जमानत के लिए हाईकोर्ट जाएंगे।
चारा घोटाले का यह सबसे बड़ा मामला था। लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई गई है।
उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सीबीआई (CBI) की स्पेशल कोर्ट(Special Court) के जज एसके शशि (Judge S.K Shashi ) ने यह फैसला सुनाया। लालू के वकील ने बताया कि आगे बेल के लिए अर्जी दी जाएगी। लेकिन बेल नहीं मिलने तक लालू प्रसाद यादव (Laloo Prasad Yadav) को जेल में ही रहना पड़ेगा।
मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि अदालत के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। इसे राजनीतिक बदले या साजिश के रूप में नहीं देखना चाहिए। केसी त्यागी ने आगे कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि लालू यादव, नीतीश कुमार, शरद पवार, रामविलास पासवान और मैं भी जय प्रकाश नारायण के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का हिस्सा रहे। लेकिन हम में से ही कोई आदमी भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
डोरंडा कोषागार का मामला चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला था। चारा घोटाले में लालू यादव को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था। सीबीआई की तरफ से कहा गया था कि लालू यादव जब वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री थे तो उनकी नाक के नीचे यह सब कुछ हुआ, यानी यह सब उनकी जानकारी में था।
बता दें कि लालू को पहले भी चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। इनमें फिलहाल लालू बेल पर चल रहे हैं। इनमें भी उनको हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। लोअर कोर्ट या ट्रायल कोर्ट ने उनको इसमें राहत नहीं दी थी। बाद में हाईकोर्ट में कुछ सजा काटने और हेल्थ इशू की दलील दी गई, जिसपर हाईकोर्ट ने उनको जमानत दी। लालू को यह राहत 42 महीने की सजा पूरी करने के बाद मिली थी।

डोरंडा कोषागार मामले में कुल 170 आरोपी थे :-

डोरंडा कोषागार मामले में कुल 170 आरोपी बनाए गए थे. इनमें से 55 की मौत हो चुकी है, 7 सरकारी गवाह बन गए थे, 2 ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था जबकि 6 अब भी फरार हैं। इसके बाद कुल 99 आरोपी बचे थे, जिसमें से 24 को बरी कर दिया गया, जबकि 75 को दोषी करार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!