फर्जी लोन के नाम पर 18 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले पांच हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को खण्डवा से किया गिरफ्तार ग्वालियर दिनांक 23.02.2022 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी , भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । एसएसपी ग्वालियर के निर्देश पर अति . पुलिस अधीक्षक शहर ( पूर्व / अपराध ) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों में फरार आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया ।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर में 18 करोड़ रूपये से अधिक की धोखाधड़ी के छः अपराधों में फरार आरोपी खण्डवा में निवासरत् है । मुखबिर की सूचना पर अति . पुलिस अधीक्षक शहर ( पूर्व / अपराध ) द्वारा थाना विश्वविद्यालय व काईम ब्रांच की संयुक्त टीम को उक्त फरार आरोपी को पकड़ने हेतु भेजा गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी . आनंद बाजपेयी के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर के बताये अनुसार खण्डवा भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा खण्डवा पहुंचकर आरोपी के निवास किशोर नगर से धरदबोचा । पकड़ा गया आरोपी थाना विश्वविद्यालय के 420 के पांच अपराधों तथा काईम ब्रांच के एक अपराध में विगत पांच वर्ष से फरार चल रहा था । फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पांच हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था ।
फरार आरोपी द्वारा केनरा बैंक में मैनेजर के पद पर पदस्थापना के दौरान फर्जी लोन मंजूर कर लगभग 18 करोड़ रूपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई थी । जिस पर से आरोपी के खिलाफ थाना विश्वविद्यालय एवं क्राईम ब्रांच ग्वालियर में 420 के प्रकरण पंजीबद्ध किये गये थे ।
अपराध में भूमिका : – वर्ष 2016-17 में केनरा बैंक मैनेजर पद पर रहते हुये 18 करोड़ से अधिक के फर्जी लोन मंजूर करके रक़म की धोखाधड़ी की 1 सराहनीय भूमिका : – उक्त फरार आरोपी को पकड़े में थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी . आंनद बाजपेयी , सउनि दिनेश सिंह तोमर , प्र.आर. अजय शर्मा , जितेंद्र सिंह , आर . विकास सिंह , योगेन्द्र सिंह तोमर , पवन झा एवं रामवीर सगर की सराहनीय भूमिका रही है ।