थाना सिविल लाइन मुरैना देशी मदिरा मसाला शराब की 08 पेटी एंव शराब वाले क्वार्टर पैकिंग करने वाली मशीन मय सामान व वाहन शिफ्ट कार कीमती 03 लाख रूपये की जब्त व आरोपी 01 गिरफ्तार।
मुरैना। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री आसुतोष बागरी भा.पु .से . एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोय श्री रायसिह नरवरिया तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री अतुल सिह के मार्गदर्शन में चालये जा रहे शराब माफियों के विरुद्ध अभियान को मद्देनजर रखते हुये।
अवैध शराब को आज दिनांक 23.02.22 को मुखविर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनय यादव द्वारा टीम गठित महाराज पुरा नरुआ मुरैना के पास कुल 08 पेटी देशी मदिरा मशाला के लाल एवं खाली क्वाटर 350 एवं क्वाटर के ढक्कन नीले रंग के 800 एवं पीले रंग के 800 एक लोहे की मशीन , दो थर्मामीटर प्लास्टिक के जार दो रखे मिले , क्वाटर पर चिपकाने बाले स्टीकर , प्रत्येक पेटी को खोलकर देखा तो एक पेटी मे 50 क्वाटर कुल शराव 72 वल्क लीटर शराव कुल कीमती 35000 रूपये एवं एक शिफ्ट कार क्रमाांक . MP07CD5712 जिसका इंजन नम्बर D13A2370168 एवं चेसिस नम्बर MA3FHEB 1500681518 है।
कीमती करीव तीन लाख रूपये घटनास्थल महाराजपुरा नरुआ के पास मुरैना से आरोपी के कब्जे से मौके पर जब्त किया गया तथा मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी से पुलिस अपराध सदर में पूछताछ जारी है ।
उक्त कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही । विनय यादव , उनि इन्द्रदेव पाण्डेय , सउनि लक्ष्मण गौड प्रआर . देवेन्द्र शर्मा , प्रआर 70 कमला कृष्ण प्रआर 333 मोहित शुक्ला , आर . 798 मुनेन्द्र सिंह , आर .1254 कमलकिशोर , आर . 708 दिनेश यादव की अहम भूमिका रही !