ग्वालियर : ग्राम पाटई के पटवारी विकास जैन को मौके पर ही निलंबित करने का आदेश और सेल्स मैन को हटाया।
ग्वालियर। ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण में बाधा बन रहे कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सख्त कार्रवाई भी शिविर में की। उन्होंने ग्राम पाटई के पटवारी विकास जैन को मौके पर ही निलंबित करने का आदेश जारी कराया। इसी तरह लोगों को राशन देने में रूकावट बन रहे ग्राम सिहोरा की उचित मूल्य की दुकान के सेल्स मैन को हटाने के निर्देश भी उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये।