मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर के 181 हितग्राहियों को अपने पक्के मकान के लिए एक क्लिक से डाले 181 लाख रुपए
ग्वालियर दिनांक 23 फरवरी 2022ः- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) भोपाल से पूरे प्रदेश में वर्चुअल हितग्राहियों से संवाद करते हुए।
नवनिर्मित 50 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया, 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन कराया एवं 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में 250 करोड़ रूपये अंतरित किए। जिसमें ग्वालियर के 181 हितग्राहियों के खातों में 181 लाख रुपए अंतरित किए। स्थानीय बालभवन ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, पूर्व पार्षद श्री धर्मेन्द्र राणा, श्री जगत सिह कौरव, श्री दिनेश दीक्षित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।
बालभवन ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी हितग्राहियों को अपने पक्के मकान के लिए बधाई दी गई तथा सभी से स्वच्छ ग्वालियर के लिए अपनी सहभागिता करने का आग्रह किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने इस अवसर पर सभी हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि निगमायुक्त श्री कन्याल अपने ग्वालियर के लिए बहुत अधिक प्रयास कर रहे हैं हम सभी की भी यह जिम्मेदारी है कि हम अपने ग्वालियर की स्वच्छता के लिए अपना योगदान दें। श्री माखीजानी ने कहा कि स्वच्छता के 3 आर के स्थान पर हमें 4 आर को अपनाना चाहिए, जिसमें रीयूज, रिडयूज एवं रीसाइकिल के साथ ही हमें रियेक्ट भी करना होगा जिससे जो लोग गंदगी फैलाते हैं उनके प्रति जब हम रियेक्ट करेगें तो लोगों में अपने आप बदलाव आएगा और स्वच्छता का माहौल बनेगा।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जेएन पारा, सिटीप्लानर श्री पवन सिंहल, सहायक सिटी प्लानर श्री महेन्द्र अग्रवाल, नोडल अधिकारी श्री अरविंद चतुर्वेदी, भवन अधिकारी श्री पवन शर्मा, श्री मनीष यादव भंडार अधीक्षक श्री सुभाष गुप्ता, श्री दिलीप शर्मा, श्री जोहेब सिद्वकी सहित अन्य कर्मचारी एवं बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
181 हितग्राहियों के खातों में पंहुचे पीएम आवास की राशि :-
नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम सीमांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 20 हितग्राहियों को प्रथम किश्त 1 लाख रुपए, 161 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त 1 लाख रुपए सहित कुल 181 हितग्राहियों को 181 लाख रुपए का वितरण किया गया तथा सभी हितग्राहियों के खातों में पैसे पंहुचाए गए।