बिहार : फर्जी टी टी ई को आर पी एफ के जवानों ने धर दबोचा।
बिहार। बनमनखी रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी टीटी को पैसेंजर ट्रेन 05223 जो पूर्णिया कोर्ट से चलकर सहरसा की ओर जाती है।
उसी ट्रेन से आरपीएफ के जवानों ने फर्जी टीटी को फर्जी रसीद पैसेंजर को देते हुए धर दबोचा।
बनमनखी आरपीएफ थानाध्यक्ष बी पी मंडल ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर हमें जानकारी मिली की फर्जी टीटी लगभग 2 महीने से ट्रेनों में सफर कर रहे पैसेंजर को फर्जी तरीके से रसीद देकर उनसे अवैध उगाही की जाती है इसी क्रम में आज पैसेंजर ट्रेन 05223 अप जो पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से पूर्णिया सहरसा की ओर जाती है उसी ट्रेन में फर्जी टीटी को रंगे हाथों आरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया ।