आइसक्रीम बेचने वाले दुकानदार के साथ मारपीट व लूट के प्रकरण में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर व उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने बिना जांच के बाद मारपीट व लूट का प्रकरण दर्ज किया था।
उक्त मामले में सीसीटीवी फुटेज जांच करने पर पता चला कि जिसे आरोपी बनाया गया है वह बीच बचाव करा रहे थे। न्यायालय के निर्देश पर शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने इन्दरगंज थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग को लाइन हाजिर और उपनिरीक्षक अवधेश कुशवाह को निलंबित करने के आदेश दे दिया है।
आरक्षक को किया बर्खास्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने डबरा के आरक्षक अंकुश पाठक को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए। बता दें लूट के आरोपी को भगाने में आरक्षक ने मदद की थी।