ग्वालियर : दो लुटेरों को लूटे गये मोबाइल व नगदी सहित दो घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

Spread the love

Table of Contents

ग्वालियर : थाना थाटीपुर पुलिस ने दो लुटेरों को लूटे गये मोबाइल व नगदी सहित दो घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

ग्वालियर / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी के निर्देश पर अति . पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को चोरों,लुटेरों व नकबजनों तथा फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक दीपक यादव को थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिस पर थाना बल की टीम को लुटेरों की तलाश हेतु लगाया गया।

आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टी बस स्टेण्ड पहुंची, वहां पर जाकर देखा तो पुलिस टीम को लुटेरों के हुलिया के दो संदिग्ध लड़के खड़े दिखे। जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। उक्त दोनों संदिग्ध लड़कों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धरदबोचा । पकड़े गये दोनों संदिग्धों से की गई पूछताछ में उन्होंने फरियादी के साथ लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। पकड़े गये लूटेरों में से एक पर थाना थाटीपुर में पूर्व से ही चार अपराध पंजीबद्ध हैं । पुलिस टीम द्वारा लूटेरों के पास से लूटा गया मोबाइल व नगदी तथा लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली गई है।

Income Tax Return : रिटर्न अपडेट के बाद देनदारी पर लगेगा 25 से 50 फीसदी तक का जुर्माना।

शहर में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है । = ज्ञात हो कि दिनांक 27.02.2022 की रात्रि लगभग 01.30 बजे फरियादी बकील सिंह निवासी बिजौली ने थाना थाटीपुर आकर रिपोर्ट की थी कि वह चन्द्रा हॉस्पीटल से अपने घर नेहरू कालोनी खाना खाने पैदल जा रहा था तभी पीएनटी कॉलोनी चौराहे के पास दो अज्ञात बदमाशों द्वारा फरियादी के साथ मारपीट कर उसका सेमसंग कंपनी का मोबाइल व नगदी 600 / – रूपये छीन लिये । जिस पर से थाना थाटीपुर में अपराध क्रमाांक 113/22 धारा 394 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!