ग्वालियर : अपेक्स बैंक के एक्सटेंशन काउंटर का हुआ उदघाटन।

Spread the love

ग्वालियर : अपेक्स बैंक के एक्सटेंशन काउंटर का हुआ उदघाटन।

ग्वालियर 28 फरवरी 2022/ प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के निर्देश पर सहकारी संस्थाओं को जनोन्मुखी बनाने के लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में अपेक्स बैंक ग्वालियर की संभागीय शाखा के सिटी सेंटर एक्सटेंशन काउंटर का सोमवार को उदघाटन किया गया।
प्रबंधक संचालक श्री तिवारी ने इस अवसर पर सभी से अपेक्षा की कि ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर के हृदयस्थल “सिटी सेंटर” में शुरु हो रहे एक्सटेंशन काउंटर के माध्यम से हमारी अनेक जनकल्याणकारी एवं आकर्षक ऋण योजनाओं का लाभ अपने व्यवसाय संवर्धन में आमजनों को दिलाएँ।

उल्लेखनीय है कि अपेक्स बैंक प्रदेश का ऐसा बैंक है जो अपने वरिष्ठ नागरिक अमानतदारों को एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज प्रदान करने के साथ-साथ 8 प्रतिशत पर समस्त ऋण वितरित कर प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा है ।
बैंक के एक्सटेंशन काउण्टर के उदघाटन अवसर पर प्रबंध संचालक श्री पी.एस.तिवारी, सहायक महाप्रबंधक श्री आर. एस. चंदेल एवं उपायुक्त सहकारिता श्रीमती अनुभा सूद, संभागीय शाखा प्रबंधक श्री सुशील कुशवाह व सहायक प्रबंधक श्री एस. के. जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी, गणमान्य नागरिक व अमानतदार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!